20250330 120727

मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद STF की जांच जारी , आखिर किस बड़ी वारदात को अंजाम देने झारखंड आया था अनुज कनौजिया ?

जमशेदपुर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यूपी का दहशतगर्द और कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद रविवार को एफएलएस की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है. पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है. पूरे इलाके को सील कर एनकाउंटर स्थल के आसपास से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं.

उत्तरप्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर , झारखंड और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. हर अनजाने वालों की तलाशी ली जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी के शिवाशिष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं. वहीं यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएस के साथ फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. आपको बता दे कि अनुज की ओर से फायरिंग में यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही गोली लगने से घायल हो गए हैं उनका स्थानीय टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए कैसे की गई ऊर्जा नीति में परिवर्तन जिससे राज्य को कैसे हुआ कई हजार करोड़ का नुकसान… पढ़िए पूरी खबर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुज गैंगस्टर गणेश सिंह की हत्या करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था. बताया जाता है कि अनुज एक नेता के संरक्षण में यहां रह रहा था. उसपर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसपर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का ईनाम घोषित कर रखा था. हालांकि इस सवाल के जवाब में एसएसपी ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

Share via
Send this to a friend