मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दुमका के दर्जनों गावों में चलाया जनसंपर्क अभियान.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दुमका : सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दुमका प्रखंड के दर्जनों से अधिक गावों में रामपुर काठीजोरिया, कुरुमपहड़ी, शहरघाटी, धमना, जियोथर, सागबहरी, दाशोराय, दोबना समेत कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला कर दुमका विधान सभा उप चुनाव में झामुमो से महागठबंधन प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में वोट करने कि जनता से अपील किया. वहीं पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने दुमका में एक भी विकास का काम नहीं, जबकि यहां की भाजपा प्रत्याशी पूर्व में मंत्री रहने के बावजूद दुमका का विकास काम नहीं हुआ. झूठा राशन और झूठा भाषण में पांच साल बीता दिया.
जनसंपर्क में दुमका जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन हांसदा, झामुमो छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रो सत्यम कुमार, झामुमो छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धोर हांसदा, युवा जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, छात्र राजद संयोजक अदिति नंदन, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुन्दर पंडित, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोग शामिल थे.





