20250710 134626

देवघर में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ आज बिहार-झारखंड राज्य की सीमा दुम्मा में भव्य समारोह के साथ हुआ। झारखंड सरकार के पर्यटन, नगर विकास, उच्च शिक्षा, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और श्रम व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के साथ मिलकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे, सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह, विधायक देवेंद्र कुंवर, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्रावणी मेला, जो 11 जुलाई से 9 अगस्त तक एक माह तक चलेगा, बाबा बैद्यनाथ धाम में शिव भक्तों के लिए आस्था का महाकुंभ है। उद्घाटन समारोह से पहले पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर और बासुकिनाथ में मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कांवरिया पथ, टेंट सिटी, पार्किंग स्थल, पेयजल, शौचालय, बिजली, और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण हों।

इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मेले की निगरानी के लिए लगभग 900 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा, 31 सूचना सह सहायता केंद्र, तीन बाइक दस्ता टीमें, और दो टोटो 24 घंटे श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तैनात रहेंगे। महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए 10 मातृत्व विश्राम गृह बनाए गए हैं, जहां सैनिटरी पैड, डायपर, दूध और बिस्कुट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और सामान्य श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस बार वीआईपी और शीघ्र दर्शनम की सुविधा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, विशेष रूप से रविवार और सोमवार को। जिला प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम जलार्पण सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

श्रावणी मेले के उद्घाटन के साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकिनाथ धाम में भक्तिमय माहौल छा गया है। सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर आने वाले कांवरियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। अनुमान है कि इस बार करीब 51 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे।

Share via
Send this to a friend