हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, हिंदूवादी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने का दावा
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने विरोधियों, खासकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का प्रयास कर रही है। मरांडी ने इस संबंध में रांची के युवा हिंदूवादी नेता भैरव सिंह का उदाहरण देते हुए दावा किया कि उन्हें एक नए फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी चल रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मरांडी ने कहा कि पिछले साढ़े पांच वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना के चलते षड्यंत्र का शिकार बनाया गया। भैरव सिंह के मामले में सामने आ रहे तथ्य प्रथम दृष्टया संदेहास्पद हैं, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार के इशारे पर पुलिस अधिकारी भले ही झूठे मामलों में लोगों को फंसाने का प्रयास करें, लेकिन इन्हें अदालत में साबित करना मुश्किल होगा। मरांडी ने पुलिस अधिकारियों को कान खोलकर सुनने की नसीहत देते हुए कहा कि कानूनी दुष्परिणामों से बचने के लिए ऐसी कार्रवाइयों से परहेज करना बेहतर होगा।
मरांडी ने झारखंड की जनता को न्यायप्रिय बताते हुए कहा कि जनता कानून का सम्मान करती है और मुख्यमंत्री की तरह गलत काम करने या महंगे वकीलों के दम पर जांच एजेंसियों को भटकाने की कोशिश नहीं करती। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि वे पूर्वाग्रह छोड़कर भैरव सिंह के मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें, ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।
मरांडी ने जोर देकर कहा कि सरकार की यह नीति न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस तरह की साजिशों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।






