20250803 133332

गुमला के 14 वर्षीय क्रिकेटर कृष्ण टाना भगत का इंडियन अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन

गुमला : झारखंड के गुमला जिले ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। गुमला शहर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में कक्षा आठवीं के 14 वर्षीय छात्र कृष्ण टाना भगत का चयन इंडियन क्रिकेट टीम अंडर-16 के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरा गुमला जिला गौरवान्वित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव निवासी कृष्ण टाना भगत वर्तमान में अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में रहते हैं, जहां उनके पिता वेल्डिंग का काम करते हैं और मां सिलाई का कार्य करती हैं। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले कृष्णा को उनके माता-पिता ने हमेशा प्रोत्साहित किया। दिसंबर 2024 में रांची में आयोजित ट्रायल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और इंडिया अंडर-16 टीम में जगह बनाई।

वर्तमान में कृष्णा सिसई के महुआडीपा में एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रहते हैं और प्रतिदिन बस से स्कूल आते-जाते हैं। स्कूल के बाद वह गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

कृष्णा के चयन की खबर से विद्यालय और स्थानीय समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गुमला, जो पहले से ही खेल नगरी के रूप में प्रसिद्ध है, अब कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी के दम पर और गौरव प्राप्त कर रहा है।

Share via
Send this to a friend