मोरहाबादी में स्वतंत्रता दिवस-2025 के राजकीय समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे ध्वजारोहण
रांची : इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ध्वजारोहण करेंगे। राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन के लिए प्रस्तावित अनुरोध पर राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!INDIA ब्लॉक का ‘वोट चोरी’ के खिलाफ मार्च, राहुल गांधी समेत कई नेता हिरासत में
परंपरा के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर माननीय राज्यपाल उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण करते हैं, जबकि माननीय मुख्यमंत्री मोरहाबादी में यह दायित्व निभाते हैं। हालांकि, इस वर्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के लिए नेमरा में हैं, जिसके कारण मोरहाबादी में आयोजित समारोह में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे।


