रांची में आज से शुरू हो रही चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे भव्य उद्घाटन

झारखंड की राजधानी रांची खेलों के रंग में रंगने को तैयार है। आज शाम 6 बजे से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा। इस भव्य उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। यह आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें दक्षिण एशिया के छह देशों के लगभग 300 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

यह चैंपियनशिप भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगी। विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स जैसे 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक और रिले रेस आदि में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। राज्य सरकार ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। खिलाड़ियों के ठहरने, अभ्यास, परिवहन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उद्घाटन और समापन समारोह में झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाले भव्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

इस चैंपियनशिप से भाग लेने वाले एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त होगा, जो भविष्य में ओलंपिक और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा। झारखंड सरकार ने हाल ही में इस आयोजन का लोगो, मैस्कॉट और एंथम भी लॉन्च किया था, जो स्थानीय संस्कृति से प्रेरित है। विभिन्न देशों के एथलीट बुधवार को ही रांची पहुंच चुके हैं और स्टेडियम मे अभ्यास कर रहे हैं।








