20201106 205416

पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री नें दी श्रधांजलि.

Team Drishti

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची : पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंच चुका है एयरपोर्ट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और कई विभागों के सचिवों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रांची सांसद संजय सेठ सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें मौके पर श्रद्धांजलि दी है। मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के निधन पर संवेदना प्रकट की और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु में उनका इलाज चल रहा था अचानक आए हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई। कल उनका अंतिम संस्कार रांची के घागरा स्थित मुक्तिधाम में की जाएगी।

Share via
Send this to a friend