मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली समारोह में शामिल होने का निमंत्रण
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी (न्याय) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मुलाकात की। इस दौरान श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को 15 नवंबर 2025 को झारखंड हाईकोर्ट परिसर में आयोजित “सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन ऑफ हाईकोर्ट ऑफ झारखंड” कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रण पत्र सौंपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह समारोह झारखंड हाईकोर्ट के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के न्यायिक इतिहास और उपलब्धियों को याद किया जाएगा।





