अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर संपन्न
वाराणसी : श्री सर्वेश्वरी समूह के सौजन्य से आज गंगा तट स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल, पड़ाव में अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के पवित्र प्रांगण में एक दिवसीय नि:शुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से जन्मजात दिव्यांग, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी (सी.पी.) तथा सुनने-बोलने में असमर्थ बच्चों के लिए था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शिविर का शुभारंभ श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र के पूजन, आरती, दीप प्रज्ज्वलन एवं नारियल फोड़कर किया। प्रबंध समिति सदस्य चंद्रविक्रम साह ने सभी चिकित्सकों एवं सेवा प्रदाताओं को कलम भेंट कर शिविर की औपचारिक शुरुआत कराई।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में कुल 49 बच्चे लाभान्वित हुए। इनमें 15 दिन के नवजात शिशु से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे शामिल थे, जो वाराणसी के साथ-साथ झारखंड और बिहार से अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे।
चिकित्सा सेवाएं देने वाली टीम में न्यूरोथैरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, डॉ. विजय प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी अभिषेक मिश्र, नागेंद्र मौर्य, राहुल पटेल, अंशु, पूजा मौर्या, स्नेहा यादव, विवेक शर्मा, अमन पाल, राखी, प्रसून साही, प्रीति गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, उमेश गुप्त प्रमुख थे। इसके अलावा पूनम सिंह, सुमन पांडेय, आर.एन. मिश्रा, आलोक एवं प्रतीक्षा सिंह का विशेष सहयोग रहा।
गौरतलब है कि अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का विधिवत उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा 12 जनवरी 2023 को हुआ था। उद्घाटन के बाद से अब तक देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों गंभीर रोगियों को यहां योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है।
श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में आयोजित इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर समूह की सेवा परंपरा का जीवंत प्रमाण हैं।







