सिमडेगा में लोक अदालत का सफल आयोजन, 76 मामले निपटाए, विद्युत बकाया में 4.12 लाख का समझौता
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) सिमडेगा के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत एवं विद्युत मामलों के निपटारे हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 76 मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
लोक अदालत को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चार पीठों (बेंच) का गठन किया गया था। सामान्य मासिक लोक अदालत में 63 मामले सूचीबद्ध थे, जिनमें से 52 मामलों का आपसी समझौते से निपटारा हुआ। विद्युत विभाग से संबंधित विशेष लोक अदालत में 41 मामले रखे गए थे, जिनमें से 24 मामलों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया। विद्युत बकाया मामलों में कुल ₹4.12 लाख की राशि पर समझौता हुआ।
लोक अदालत के माध्यम से त्वरित, सुलभ और निःशुल्क न्याय मिलने से पक्षकारों ने प्रसन्नता जताई। लोगों ने कहा कि इससे उनका समय, धन और मानसिक परेशानी तीनों की बचत हुई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, DLSA सिमडेगा की देखरेख में आयोजित इस लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

















