20251203 222628

मार्करम के शतक और मिडिल ऑर्डर की धुआंधार बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

रायपुर : एडेन मार्करम के शानदार शतक (110) और मैथ्यू ब्रीटजके (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54) व कप्तान टेम्बा बावुमा (46) की उपयोगी पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। 359 रनों के विशाल लक्ष्य को मेहमान टीम ने 49.2 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहला वनडे रांची में भारत ने 17 रन से जीता था। यह साउथ अफ्रीका की विदेशी सरजमीं पर वनडे में रन चेज करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

भारत की पारी: कोहली-गायकवाड़ के शतक बेकार

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली (112*) और रुतुराज गायकवाड़ (108) के शतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 358 रन बनाए थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 180+ रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन भारतीय फील्डिंग ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। कई कैच छूटे और मिसफील्डिंग की भरमार रही, जिसका पूरा फायदा साउथ अफ्रीका ने उठाया।

साउथ अफ्रीका का पीछा: मार्करम ने खेली मैच विनिंग पारी

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही, लेकिन एडेन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 102 गेंदों में 110 रन ठोके। मैथ्यू ब्रीटजके ने 68 रनों की संयमित पारी खेली जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 34 गेंदों पर तूफानी 54 रन जड़कर मैच को भारत की पकड़ से पूरी तरह बाहर कर दिया। अंत में कप्तान टेम्बा बावुमा (46) और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने समझदारी दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

भारत की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली, लेकिन कोई भी गेंदबाज दबाव नहीं बना सका।

अगला मुकाबला

सीरीज का निर्णायक तीसरा वनडे अब 6 दिसंबर 2025 को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और खिताब के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।

Share via
Send this to a friend