दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान का शुभारंभ , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले आप मेहनत कीजिए आपका भाई पढ़ाई का खर्च अपने कंधों पर लेने के लिए तैयार है
दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान का शुभारंभ , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची, 22 दिसंबर : झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान का शुभारंभ हुआ । इस निशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर किया । यह संस्थान रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में वार्ड 22, आदिवासी मैदान स्थित मल्टी पर्पस हॉल-सह-प्रशिक्षण भवन (कल्याण विभाग के परिसर) में संचालित होगा। यह कोचिंग संस्थान अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को JEE Main/Advanced और NEET की तैयारी के लिए पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री, विशेषज्ञ शिक्षक और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा।
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह नया अध्याय तैयार किया है दिशोम गुरु शिक्षण संस्थान गुरु जी की याद में उनके नाम से बच्चों के बेहतर भविष्य की शुरुआत है । हमने कई चीजे शुरू की हैं उनमें यह एक कड़ी है । इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए यहां बच्चों को तराशा जाएगा मुझे उम्मीद है आप लोग अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे अगर आप कामयाब हुए तो हम लोग भी कामयाब होंगे । यह हमारी कामयाबी होगी । पढ़ाई के साथ-साथ खेल के भी व्यवस्था हो हमने यह भी सुनिश्चित किया है ताकि बच्चे तनाव में ना रहे। मुझे खुशी है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी बच्चों को भी है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 8 लाख बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजनाओं का लाभ अभी मिल रहा है इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर हम लोग सरकारी स्कूल बनवाए हैं जिनकी संख्या अभी 100 है
उन्होंने कहा कि हम लोग मरांग गोमके फौरन स्कॉलरशिप योजना भी चलाते हैं, जिसमें बच्चे हुनर का लोहा भी मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन एसटी एससी ओबीसी बच्चो से जल्द ही मुलाकात करेंगे ।
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने रिम्स में 30 बच्चों को स्टूडेंट के जरिए ही मेडिकल की तैयारी करवा रहे हैं । आप आर्थिक रूप से कमजोर है ,मुझे पता है इस कोचिंग संस्थान में आपको सब मिलेगा बस आपको मेहनत करना है।
इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने गुरु जी क्रेडिट कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाया है। जिसमें 15 लाख तक के लोन बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलते हैं। और आपको नौकरी के 1 साल बाद ही उन पैसों को चुकाना है । हमने देखा है कि बच्चों को आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पढ़ाई में दिक्कत आती है । लोग पढ़ाई छोड़ देते हैं । लेकिन अब यह जिम्मेवारी आपके भाई के कंधे पर है
इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जिला में लाइब्रेरी होगी। ई -लाइब्रेरी भी होगी पूरी सरकार आने वाली पीढ़ी के पीछे खड़ी है। आप लोग ऐसी स्थिति बनाएं की रिजर्वेशन ओवरफ्लो हो जाए, या उससे भी ऊपर चले जाए बस आपको मेहनत करना है।
कोचिंग की मुख्य विशेषताएं
लाभार्थी: झारखंड के अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राएं
कोचिंग: JEE (इंजीनियरिंग) और NEET (मेडिकल) के लिए विशेष बैच
शुल्क: पूर्णतः निःशुल्क (कोचिंग, किताबें, टेस्ट सीरीज आदि)
शिक्षक: अनुभवी और चयनित विशेषज्ञ फैकल्टी
उद्देश्य: आदिवासी युवाओं को IIT, NIT, AIIMS और अन्य शीर्ष संस्थानों में प्रवेश दिलाना
साथ ही इस कोचिंग संस्था को पीपीपी मोड पर चलाए जा रहा है जिसकी जिम्मेवारी अभी मोशन कोचिंग सेंटर को मिली है यह मोशन कोचिंग सेंटर राजस्थान की है
गुरुजी कोचिंग संस्थान में बच्चों को JEE लिए एक साल और NEET के लिए 1 साल की तैयारी की कराई जाएगी ,जिसमें उन्हें खाना पीना रहना सब मुफ्त होगा . यह सिर्फ ST बच्चों के लिए होगा फिलहाल इसमें कुल 300 बच्चे निशुल्क कोचिंग कर सकेंगे जिसमें फिलहाल अभी 132 लड़के और 168 लड़कियां हैं 15 जनवरी से इसकी पढ़ाई शुरू होगी
झारखंड सरकार ने इस संस्थान को आदिवासी कल्याण विभाग के तहत स्थापित किया है। यह पहल राज्य के आदिवासी समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। भविष्य में अनुसूचित जाति (SC) एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए भी इसी प्रकार की कोचिंग शुरू करने की योजना है।

















