किसान संगठनों का राजभवन मार्च 27 नवंबर को.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय राँची में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड के डी सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव, सह किसान संघर्ष समिति के संयोजक महेन्द्र पाठक, झारखंड राज्य किसान सभा के सचिव सुफल महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के पुरन महतो, किसान संग्राम समिति के राजेन्द्र गोप उपस्थित थे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को भारतीय श्रमिक संगठनों के आवाहन पर आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में जुलूस एवं ग्रामीण बंद के माध्यम से किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराएगा और किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन तेज करेगा।
27 नवंबर को किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसान विरोधी कानून के विरोध में राज भवन मार्ग किया जाएगा। जिसमें शहीद चौक से राजभवन तक जुलूस निकाला जाएगा, किसान विरोधी, श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने, धान क्रय केंद्र में हो रही गड़बड़ी की जांच करने, केरल की तर्ज पर किसानों को धान एवं सब्जियों के समर्थन मूल्य एवं सब्सिडी निर्धारित करने आदि कई मांगों के समर्थन में राजभवन मार्च किया जायेगा। किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर किसान विरोधी कानून को निरस्त करने की मांगों को लेकर मिलेगा, बैठक में का . के डी सिंह, महेन्द्र पाठक, सुफल महतो, पूरण महतो, राजेन्द्र गोप, शहीद अंसारी, बीरेंद्र कुमार, प्रफुल्ल लीँडा, हिरा लाल महतो, अजय कुमार, शशि कुमार अजय कुमार सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।



