20260110 145851

आरपीएफ और सीआईबी रांची की संयुक्त कार्रवाई: एक टिकट दलाल गिरफ्तार, 11 ई-टिकट जब्त

रांची : रेलवे टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सीआईबी की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने पुरुलिया रोड, पत्थलकुदवा स्थित “नेट वर्ल्ड” नामक दुकान पर छापेमारी की और एक टिकट दलाल को धर दबोचा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर पूरी टीम सतर्कता के साथ कार्यरत है। छापेमारी के दौरान दुकान में ऑनलाइन कार्य कर रहे व्यक्ति से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम विनोद टुडू (उम्र लगभग 28 वर्ष), पिता सोहाली टुडू, मूल निवासी इछापिरी, थाना पतरातू, जिला रामगढ़ (झारखंड) तथा वर्तमान पता डांगराटोली, थाना लालपुर, जिला रांची बताया।

जांच में आरोपी ने कोई अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट आईडी पेश नहीं किया। उसने स्वीकार किया कि वह अपने व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे ई-टिकट जनरेट करता था। उसके कंप्यूटर से 11 पुराने एवं उपयोग किए गए ई-टिकट बरामद हुए, जिनका कुल मूल्य 29,553 रुपये है। आरोपी ने कबूल किया कि वह इन टिकटों को जरूरतमंद यात्रियों को।निर्धारित किराए से अधिक दाम पर बेचता था।

आरपीएफ ने मौके से 11 पुराने रेलवे ई-टिकट एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एक एसर कंपनी का मॉनिटर और एक जेब्रॉनिक्स कंपनी का असेंबल्ड सीपीयू जब्त किए हैं।

आरपीएफ की सतर्क टीम ने आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया और आरपीएफ पोस्ट लाया। इस संबंध में 9 जनवरी 2026 को धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई सोहन लाल को सौंपी गई है।

Share via
Share via