नलिन सोरेन को मिला सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : शिकारीपाड़ा विधायक नालिन सोरेन को 2020 के लिये सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा गया है। वे 7 बार अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. अब तक इससे पहले 16 विधायकों को यह सम्मान मिल चुका है. 2009 में राष्टपति शाषण और 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव के कारण यह सम्मान नहीं दिया जा सका था। उत्कृष्ट विधायक को 22 नवंबर को राज्यपाल सम्मानित करेंगी. इन्हें 51 हजार रुपये, प्रषस्ति पत्र और शाॅल देकर सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा उत्कृष्ट कर्मी के तौर पर संयुक्त सचिव शिशिर कुमार झा प्रशाखा पदाधिकारी सोमेन कुमार सिंह प्रशाखा पदाधिकारी लक्ष्मी मुचवा, मनोज कुमार, हेलेना कंडोला और को विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मी के तौर पर स्वर्गीय कपिलेश्वर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं कोविड-19 के समय बेहतर काम करने के लिए रांची के सिविल सर्जन विवि प्रसाद एडीएम लॉयन ऑर्डर अखिलेश कुमार सिंह, और रिम्स के मुख्य नर्स राम रेखा राय को सम्मानित किया जाएगा.




