छठ पर्व के मौके पर फल वितरण किया गया.
Garhwa, V K Pandey.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी गढ़वा ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंका मोड़ पर फल वितरण किया। खास बात यह रही कि कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने सजगता के साथ श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए फलहार के साथ मास्क का भी वितरण किया।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहे नेताओं ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा राजनीतिक गतिविधियों के अलावे धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पर्व-त्योहार सिर्फ आस्था का केंद्र है हमारी पार्टी धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं करती। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को छठ घाट पर लोगों को जागरूक एवं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। बूथ से लेकर जिला स्तर के नेता अपने-अपने छठ घाट पर मास्क, सैनेटाइजर आदि का व्यवस्था कर रहे हैं।





