20201120 190247

कृत्रिम जलाशयों में भुवन भास्कर को किया गया अर्घ्य अर्पित.

Team Drishti.

राँची : कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कर घरों और सोसाइटी में छठ महापर्व करने की चलन बढ़ा है। राजधानी रांची में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा लोगों ने अपने घर और सोसाइटी में ही कृत्रिम जलाशय बनाकर भगवान भुवन भास्कर को आर्घ्य अर्पित किया।

कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन में संशोधन के बाद घाटों पर छठ व्रती पहुंचे और भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। लेकिन इस वर्ष घर मकान के छत पर आंगन में अपने सोसाइटी और घर मकान के परिसर में कृत्रिम तालाब का निर्माण कर छठ महापर्व करने की चलन भी बढ़ी है।

कोरोना महामारी के मद्देनजर रांची के ऐसे हजारों परिवार हैं जो इस वर्ष सामूहिक रूप से घाटों में ना जाकर घर पर ही भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और उनसे मनोवांछित फल की कामना की। पिछले वर्ष की तुलना में इसकी संख्या ज्यादा दिखी। अधिकतर मोहल्लों में लोग घरों में ही भगवान भुवन भास्कर को अस्ताचलगामी अर्घ्य अर्पित करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via