20201126 175345

सरना कोड बिल पास होने के बाद आदिवासी समाज उत्साहित

चतरा, संजय.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा : झारखंड विधानसभा में सरना कोड बिल पास होने के बाद आदिवासी समाज उत्साहित है। राज्य सरकार द्वारा बिल पर मुहर लगाने को ले प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की खुशी में चतरा में आदिवासी समुदाय व झामुमों कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से आभार यात्रा निकाला। झामुमों जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति के नेतृत्व में शहर में मुख्य चौक-चौराहों पर निकाले गए आभार यात्रा के दौरान सरना समाज के लोगों व झामुमों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पार्टी सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए।

मौके पर जहां झामुमों कार्यकर्ताओं ने सरना कोड कानून विधानसभा में पारित कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया। कहा कि महज एक साल के कार्यकाल में ही प्रदेश को हेमंत सोरेन ने विकास के मुहाने ला खड़ा कर दिया है। वहीं सरना समाज ने इसे आदिवासियों की सुरक्षा व संरंक्षण के लिए प्रबल कदम बताया है। सरना समाज ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए कानून से आदिवासी समाज की न सिर्फ सुरक्षा होगी बल्कि समाज विकास के पथ पर अग्रसर भी होगा।

Share via
Send this to a friend