20201126 174852

संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय समेत प्रखण्डों में प्रस्तावना पाठ कार्यक्रम किया गया आयोजित.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों,कार्यालय कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया । समाहरणालय स्थित सभागार में हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों सहित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान की मूल प्रस्तावना “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए अंगीकृत,अधिनियमित एवं आत्मार्पित करते हैं” का शपथ पाठ कर भारतीय संविधान की मूल भावना एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था व्यक्त करते हुए ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने कहा,कि संविधान दिवस हर साल 26 नवम्बर को मनाया जाता है,जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था । 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवम्बर 1949 को इसे अपनाया गया था । सरकार ने 19 नवम्बर 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था । उन्होंनें संविधान दिवस की सभी को बधाई दी । समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारी/अधिकारी एवं कर्मियों को संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,समाजवादी,पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय,सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई । समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी के अलावे डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता रण्जीत कुमार,अपर समाहर्ता भू-हथबंदी प्रदीप तिग्गा,डीडीसी विद्यभूषण कुमार,सभी जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मी उपस्थित थे ।

प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी संविधान प्रस्तावना की दिलाई गई शपथ
संविधान दिवस पर हजारीबाग जिला के सभी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में प्रखण्ड विकास अधिकारियों एवं अंचलाधिकारी आदि ने अधिकारियों/कर्मियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संविधान की मूल आत्मा-प्रस्तावना एवं उसमें निहित बातों को अनुपालन करते हुए मजबूत भारत के लिए नागरिकों के दायित्वों का अनुपालन करने का संकल्प दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via