हेमंत सरकार के कार्यकाल में दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दरिंदगी का दौर जारी है : भाजपा.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की खूंटी के कर्रा इलाके में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे सिस्टम की पोल एक बार फिर से खोल दी है । प्रतुल ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में पिछले 11 महीने में रेप की घटनाएं लगातार हुई है। आदिवासी और दलित बेटियों भी दरिंदगी का शिकार लगातार बन रही है।
प्रतुल ने कहा की झारखंड में बच्चियों के साथ लगातार गैंग रेप की घटनाएं हो रही है।अब तक इस वर्ष 1300 से भी ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन सत्ता में रह रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे रहते हैं ।यह बहुत ही शर्मनाक है ।प्रतुल ने कहा की राज्य की बेटियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाए हेमंत सरकार।सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलने वाला है। प्रशासन का इकबाल कायम कर ऐसे दरिंदों के दिल मे कानून का भय पैदा करने की जरूरत है।







