IMG 20210103 WA0028

पीरटांड़ में मांझी पौराणिक का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन.

गिरीडीह : पीरटांड़ प्रखंड के दुबिया बेड़ा में पीरटांड़ प्रखंड के सभी मांझी पौराणिक का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित थे। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पिछले साल इसी सम्मेलन में जो घोषणा की गई थी वह कोरोना के कारण नही हो पाई। गिरिडीह विधान सभा के अंतर्गत दो सौ गांव में मांझी थान बनने के लिए फंड रखा हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पांच साल के दौरान सभी ग्राम में मांझी थान बन जाएगा, उन्होंने कहा कि आपलोगों के बदौलत ही आज झारखंड में हमारी सरकार बनी है। आपकी संस्कृति को बचाने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र भेजने का लोगों से आग्रह किया है कि आगामी जनगणना में सरना धर्म से संबंधित कॉलम शामिल हो। इतना ही नही विधायक ने सभी मांझी हड़ाम से आग्रह किया कि सखुआ का पेड़ आपकी संस्कृति का अंग है। यह पेड़ नर्सरी में भी उगाया नही जा सकता।इसलिए इसकी रक्षा का दायित्व वे उन्हें सौंपते हैं।

गिरिडीह, दिनेश.

Share via
Send this to a friend