20210108 170554

करोडों रुपये से बना स्वास्थ्य केन्द्र वर्षों से है वीरान.

खलारी : खलारी प्रखण्ड में बदहाली के कई कारण हैं, लेकिन इनमे सबसे बडा कारण है स्वास्थ्य व्यवस्था हैं। बुकबुका पंचायत स्थित स्वास्थ्य केन्द्र करोडों के खर्चे से बना यह स्वास्थ्य केन्द्र आज भी वीरान पडा हुआ है। खलारी प्रखण्ड को बने हुए 11 साल से अधिक हो गया है उसके बावजूद करोडों रूपये खर्च कर बुकबुका पंचायत मे बन कर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की बहाली नहीं हुई। चिकित्सकों के अभाव में करोड़ों रूपये से बन कर तैयार भव्य अस्पताल सरकार और यहाँ के लोगों को मुंह चिढा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस खलारी के कोयले से देश के कई हिस्से रौशनी की चकाचौंध से जगमगता है उसी खलारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एन एम के सहारे मोमबत्ती की रोशनी में महिलाओं का प्रसव कराया जाता है क्योंकि अस्पताल में न तो बिजली की व्यवस्था है न ही जनरेटर अस्पताल की सुरक्षा की बात करे तो यहा कोई सुरक्षा प्रहरी नहीं है जिससे अस्पताल में लगी खिड़कियों को बच्चों के द्वारा पत्थर मार कर तोड़ दिया गया है। आस पास के घरो से गंदी पानी अस्पताल के मुख्य द्वार पर काफी जमा हो जाता है जिससे है पैदल एवं दोपहिया वाहन चालक प्रत्येक दिन कीचड तथा अत्याधिक जल जमाव के कारण दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं। अस्पताल के आगे पक्की सडक तथा दूषित पानी के निकासी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई अस्पताल के आस पास गंदगी फैला हुआ रहता है।

अस्पताल में डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को लेकर कई बार यहाँ के लोगों ने संसद विधायक को इस बात से आवेदन पत्र के द्वारा आग्रह किया है तथा ग्रामिणो के साथ जनप्रतिनिधियो के द्वारा मुलाकात कर बात किए जाने के बाद भी अस्पताल डाक्टरों एवं नर्सों से वंचित है कई बार ऐसा होता है की इमर्जेंसी हो जाने पर यहाँ से रांची पहुचने ही के क्रम में कई मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद भी खलारी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था मुंह पसारे हुए यहाँ के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा से वंचित है।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend