गिरिडीह में दिल दहला देने वाली घटना एक ही परिवार के चार लोगों की
गिरिडीह में दिल दहला देने वाली घटना एक ही परिवार के चार लोगों की
गिरिडीह जिले के पीरटांड़ मैं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस इलाके में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी है। घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है।
सिगरेट की लत ने पहुँचा दिया जेल के सलाखों के पीछे , जानिए क्या हुआ
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यहां पिता ने अपनी 2 बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी बेटी आफरीन परवीन जैबा नाज बेटे सफाउल अंसारी के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी निरंजन कच्छप घटनास्थल पर पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया पिता ने पहले अपने तीनों बच्चों की हत्या कर दी फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।