हाथी के हमले से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।
हाथी के हमले से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत रात के 2 बजे घर में सोने का दौरान हुआ दर्दनाक हादसा।
A person died a painful death due to elephant attack.
डुमरी:डुमरी के बेलाटांड में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि रात के 2 बजे घर के परिवार वाले घर में सो रहे थे तभी चार हाथियों का झुंड घर के समीप पहुंचा और पहले घर को तोड़ा। इसी दौरान जब घर वालों की नींद खुली तो वह हाथी को देखकर भागने लगे वही भगाने के क्रम में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया और कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में घर में सो रही एक महिला सहित दो बच्चे भागने में सफल रहे। फिलहाल घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है और लोग गिरिडीह डीएफओ को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि जब तक हाथियों के विचरण के लिए सेफ कॉरिडोर बनाने सहित मुआबजे की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक शव को नहीं उठाने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।