20210412 190025

विद्युत चलित व लकड़ी चलित शवदाह गृह का निरीक्षण कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने शिवगंगा स्तिथ श्मशान घाट का निरीक्षण कर विद्युत चलती शवदाह गृह, लकड़ी चलित शवदाह गृह की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मशीन संचालन के साथ इससे जुड़ी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों के अलावा लावारिश लोगों हेतु शवदाह गृह में आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए संबंधित कार्यों से जुड़े कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा घाट के चहारदीवारी के निर्माण कार्य, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल सुविधा के अलावा नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए श्मशान घाट के अंदर बने तालाब की साफ-सफाई को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend