बाजार समितियों को सुदृढ़ करने के लिए SOP तैयार करेगा कृषि विभाग, किसानों के हित में प्राथमिकता

रांची : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य की 28 बाजार समितियों के साथ नेपाल हाउस में आयोजित मैराथन बैठक में बाजार समितियों को सुदृढ़ करने और किसानों के उत्पादों को सही दाम व बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने का ऐलान किया। बैठक में बाजार समितियों के संचालन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने का निर्णय लिया गया, ताकि किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिले और उनके उत्पाद सही समय पर उचित मूल्य पर बाजार तक पहुंच सकें।

बैठक में बाजार समितियों के सचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी व पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान, FPO प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी शामिल थे। चर्चा का मुख्य फोकस बाजार समितियों के आय-व्यय, उनकी समस्याओं, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा और किसानों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने की रणनीति पर रहा।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “किसानों का भला हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि किसानों के उत्पाद सही समय पर, सही दाम पर और सही बाजार में पहुंचें। इसके लिए अधिक से अधिक विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।” उन्होंने बाजार समितियों में मूलभूत सुविधाओं जैसे सुरक्षा, संसाधन, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम निर्माण और ई-नाम पोर्टल के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही, किसानों को ई-नाम पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया।

मंत्री ने वैजफेड के सहयोग से किसानों के उत्पादों की बिक्री की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सरकार लोकहित में कड़े निर्णय लेने से नहीं हिचकती, भले ही यह अल्पकालिक लोकप्रियता के खिलाफ हो।

मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा, “किसानों के हित में हर संभव कदम उठाया जाएगा। कई बार लोग सरकार के निर्णयों को समझे बिना विरोध करते हैं, जो उचित नहीं है।” वहीं, सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने बाजार समिति के सचिवों को कार्य में सुधार लाने और शिकायतों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सही कार्ययोजना और ईमानदारी से बाजार समितियों का स्वरूप बदला जा सकता है।

बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, मार्केटिंग बोर्ड के एमडी जीशान कमर, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मोहाली, रोहित पोद्दार, संजय मोइली, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार घोष, पुरुषोत्तम नाथ तिवारी, अमित साहू, परमेश्वर महतो, उमेश तिर्की और विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस बैठक से राज्य की बाजार समितियों को सशक्त बनाने और किसानों के लिए बेहतर अवसर सृजित करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठने की उम्मीद है।






