Img 20201219 Wa0083

झारखण्ड चैंबर की 56वीं वार्षिक आमसभा संपन्न.

Team Drishti.

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की ऐतिहासिक रूप से 56वीं वार्षिक आमसभा आज चैंबर भवन में कुल 100 सदस्यों एवं वर्चुअली प्रदेश के प्रायः सभी जिलों के 450 से अधिक व्यवसायी-उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर महासचिव धीरज तनेजा ने चैंबर के इस सत्र की वार्षिक गतिविधियों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया। कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने चैंबर के सत्र 2019-20 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने पारित किया। आमसभा द्वारा चैंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गई। इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एण्ड कंपनी को पुनः एक वर्ष के लिए चैंबर का ऑडिटर नियुक्त किया गया।

सभा के आरंभ में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत को धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि यह पूरा वर्ष कोविड काल के कारण प्रभावित रहा जिस कारण नीति निर्धारण के कार्यों को विशेष रूप से गति नहीं दी जा सकी। सदस्यों की एकजुटता का ही परिणाम है कि महामारी के दौरान गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उचित मूल्य पर और निर्बाध रूप से मिले इस हेतु चैंबर ने सरकार और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर राज्य के प्रत्येक जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई है। जिस समय लोग डर से अपने घरों में थे, उस समय झारखण्ड चैंबर के सदस्यों ने धन के साथ श्रमदान भी दिया है जिससे लोगों की बीच अराजकता की बन रही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि महामारी से निपटते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित हो सकें, इस हेतु हमारे कई सुझाव को सम्मान दिया गया है। चैंबर ने उद्योग, लाॅ एण्ड आर्डर, लेबर, नगर विकास में जिला स्तर पर कमिटी बनाने का प्रयास किया है ताकि क्षेत्रवार समस्याओं का निष्पादन हो सके। इसी प्रकार चैंबर के प्रयास से अनलाॅक 1 के दौरान ई-काॅमर्स व्यापार को अनुमति नहीं देने के साथ ही उद्यमियों पर विभाग द्वारा वेतन भुगतान मामले में बनाये जा रहे दबाव का समाधान, प्रदेश के निजी अस्पतालों में बंद पडी ओपीडी की सेवाएं आरम्भ कराने, जांच दरों में कमी करने और एमएसएमई/एसएमई को सरकारी सहायता देने हेतु एसएलबीसी की बैठकों का आयोजन कराना भी चैंबर के प्रयासों का ही प्रतिफल है। इसी प्रकार संपूर्ण लाॅकडाउन अवधि तक फिक्सड इलेक्ट्रिसीटी व डीपीएस शुल्क में माफी, व्यवसायिक बसों के टैक्स में माफी के साथ ही इस वर्ष बिजली के टैरिफ में प्रस्तावित बढोत्तरी को स्थगित कराने में चैंबर द्वारा प्रत्येक स्तरों पर कार्रवाई की गई है। राज्यस्तरीय बैठक के साथ ही रांची के मेन रोड को आदर्श सडक बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन और चैंबर का संयुक्त प्रयास जारी है, अपर बाजार की पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर भी शीघ्र ही जिला प्रशासन की टीम के साथ चैंबर द्वारा कार्यों को गति दी जायेगी। साथ ही उन्होंने चैंबर की वित्तिय स्थिति को सशक्त बनाने में सदस्यों से अपेक्षित सहयोग की अपील की और पिछले 12 वर्षों से चैंबर में सेवा का अवसर देने के लिए सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न मंचों पर यह बात उठती रही है कि चैंबर में केवल रांची के सदस्यों को ही प्राथमिकता दी जाती है। मैं यहां स्पष्ट कर दूं कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित हमारी संबद्ध संस्थाओं के सदस्य भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चैंबर के सदस्य हैं। कोई व्यापारी हमारा सदस्य हो अथवा नहीं, उनकी समस्याओं के समाधान में चैंबर सक्रिय भूमिका निभाता है। विदित हो कि चैंबर के इतिहास में पहली बार श्री अजमानी सबसे युवा (25 वर्ष की उम्र में) बतौर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए थे। उन्होंने निरंतर 12 वर्षों से चैंबर में अपना योगदान दिया है।

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया और महामारी के दौरान चैंबर के द्वारा संपन्न कार्यों की सराहना की। आमसभा के बीच सदस्यों की ओर से प्राप्त प्रस्तावों को महासचिव धीरज तनेजा ने प्रस्तुत करते हुए सभा से अनुमोदन मांगा। प्रस्तावों में मुख्यतः आजीवन सदस्यों से 500/-रू0 प्रतिवर्ष सेवा शुल्क प्राप्त करने, सम्बद्ध संस्था को चुनाव में दो वोट के पावर के जगह उनके सदस्यों के समानुपात में वोटिंग पावर निर्धारित करने, फेडरेशन के राज्यस्तरीय स्वरूप को वृहद् करने के लिए प्रत्येक जिले के चैंबर सदस्यों को फेडरेशन का सदस्य मानने और इसके लिए जिलों में निर्धारित सदस्यता शुल्क का 20 प्रतिशत शुल्क फेडरेशन के खाते में भेंजने की व्यवस्था करने, क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के लिए फेडरेशन में उनके क्षेत्र में इस्टेबलिशमेंट काॅस्ट की व्यवस्था का प्रावधान करने तथा एक जिला में एक से अधिक चैंबर को फेडरेशन से सम्बद्धता नहीं देना सम्मिलित है। आमसभा में गहन चिंतन के उपरांत समस्त प्रस्तावों को चैंबर के लिए अनुकूल मानते हुए उसे संविधान संसोधन कमिटी के पास विचार हेतु निर्गत करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि संविधान संसोधन कमिटी समस्त प्रस्तावों पर विचार कर शीघ्र ईओजीएम आयोजित कर, प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर कार्रवाई करे।

कोविड की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष आपसी सामंजस्य से सदस्यों का निर्विरोध चयन करने के निर्णय में उम्मीदवारों की ओर से मिले सहयोग के लिए चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया एवं पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि ऐसा करके सदस्यों ने देश में बेहतर मिशाल प्रस्तुत की है। साथ ही उन्होंने चैंबर के सत्र 2020.21 के लिए गठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पांच प्रमण्डलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की।

निर्विरोध रूप से चयनित कार्यकारिणी सदस्यों की सूचि निम्नवत् है :
1) प्रवीण कुमार जैन (छाबडा), 2) धीरज तनेजा, 3) आदित्य मल्होत्रा, 4) अमित शर्मा, 5) दीनदयाल बरनवाल, 6) किशोर मंत्री, 7) परेश गट्टानी, 8) आरडी सिंह, 9) राहुल मारू, 10) राम बांगड, 11) शैलेष अग्रवाल, 12) संजय अखौरी, 13) सोनी मेहता, 14) वरूण जालान, 15) अमित किशोर, 16) मनीश कुमार सर्राफ, 17) मुकेश अग्रवाल, 18) नवजोत अलंग, 19) राहुल साबू, 20) रोहित अग्रवाल, 21) विकास विजयवर्गीय

निर्विरोध रूप से निर्वाचित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निम्नवत् हैं :
1) आकर्ष आनंद (पलामू प्रमण्डल), 2) आलोक मल्लिक (संथाल परगना प्रमण्डल), 3) अमित माहेश्वरी (साउथ छोटानागपुर प्रमण्डल, 4) निर्मल झुनझुनवाला (कोयलांचल प्रमण्डल), 5) वैभव जैन (नाॅर्थ छोटानागपुर प्रमण्डल) एक अन्य कोल्हान प्रमण्डल (एक भी नामांकन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में) यह व्यवस्था दी गई कि चैंबर की नई कार्यकारिणी समिति उस क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का मनोनयन करेगी।

भौतिक रूप से आयोजित आमसभा में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, के.के पोद्दार, ललित केडिया, अंचल किंगर, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबडेवाल, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, दीपक कुमार मारू, मैथन सेरामिक्स धनबाद के विकास अग्रवाला क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप मुरारका, सदस्य अष्विनी रजगढिया, किषन अग्रवाल, हरि कनोडिया, सुमित जैन, सुबोध जयसवाल, सज्जन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राहिल जफर, साकेत मोदी, सुमित अग्रवाल, पूनम आनन्द, शैलेंद्र सुमन, अनिस बुधिया, कीरित ठक्कर, वच्र्युअली माध्यम से जुगल मारू, के.भालोटिया, तुलसी पटेल, षिवहरि बंका, पाकुड से संजीव खत्री, धनबाद से प्रकाश अरोडा, चंद्रकांत गोपालका, मुकेश तनेजा, पूजा ढाढा के अलावा काफी संख्या में व्यापारी, उद्यमी व प्रोफेशनल्स सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via