IMG 20250601 WA0059 scaled

जैक के 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्य भर में छठा स्थान पाने वाली रेखा तिर्की से कृषि , मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात, उच्च शिक्षा के लिए दिया 1 लाख का चेक।

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जैक के 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्य भर में छठा स्थान पाने वाली रेखा तिर्की से कृषि , मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात, उच्च शिक्षा के लिए दिया 1 लाख का चेक।

IMG 20250601 WA0055
Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey met Rekha Tirkey, who stood sixth in the state in Commerce subject in JACK’s 12th examination, gave a check of Rs 1 lakh for higher education.

IMG 20250601 WA0065

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा तिर्की को उच्च शिक्षा के लिए दिया 1 लाख का चेक।

कहा रेखा तिर्की को बड़ा अफसर बनाने में हर संभव करेंगी मदद।

 

रांची:जैक के 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्य भर में छठा स्थान पाने वाली रेखा तिर्की से कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की . मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव आवास पर पहुंच कर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा को सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा तिर्की की मां सीता उरांव के नाम 1 लाख का चेक प्रदान किया है . ये राशि रेखा की उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधा को दूर करने में मददगार साबित होगी . मंत्री को अपने आवास और परिवार के बीच पाकर महादेव उरांव का परिवार काफी खुश दिखा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि कड़ी मेहनत , अनुशासन और अपने लक्ष्य को पाने के प्रति समर्पण से सफलता को हासिल किया जा सकता है . आज रेखा तिर्की ने अभाव को मात दे कर अपने लक्ष्य को भेदने में सफलता पाई है . माता _ पिता ने दिहाड़ी मजदूरी कर रेखा के सपनों को साकार करने में एक जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका को निभाया . उन्होंने कहा कि आज रेखा ने पूरे आदिवासी समाज को गौरांवित किया है . रेखा तिर्की ने उस राजनीतिक उद्देश्य को भी साबित किया जिसमें हम हर मंच से ये कहते है कि आदिवासी समाज तभी आगे बढ़ेगा , जब वो पढ़ेगा और लिखेगा . आज मांडर की बेटी ने ये कर दिखाया है . रेखा ने आने वाली पीढ़ी के लिए ये साबित कर दिया है कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो मगर मन में लगन और इच्छा शक्ति हो , तो सफलता जरूर कदम चूमेगी . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि रेखा के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग की जरूरत होगी . रेखा के उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद की जाएगी . वो अपने करियर में बड़ा अफसर बने इस सपने को साकार करने में सहयोग करेंगे . इस मौके पर रेखा तिर्की ने कहा कि पहले तो कई बार माता _ पिता से शिक्षा के लिए पैसा मांगने में बहुत खराब लगता था . अब जबकि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा 1 लाख का सहयोग किया गया है तो ये मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा . रेखा ने बताया कि वो भविष्य में अकाउंट्स ऑनर्स की शिक्षा ग्रहण करना चाहती है .

Share via
Send this to a friend