IMG 20210603 WA0039

रिक्त सभी पदों पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जाये : भाकपा.

राँची : आज भाकपा राज्य कार्यालय के सभागार में रोजगार के सवाल पर धरना दिया गया। धरना में एक सूत्री मांग केंद्र और राज्य सरकार से मांग किया गया कि केन्द्र और राज्य सरकार में रिक्त सभी पदों पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जाये। धरने में शामिल सीपीआई की जिला सचिव सह ऑल इंडिया युथ फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदश्य अजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में लगभग 2 करोड़ से ऊपर सभी विभागों में पद खाली है। परंतु केन्द्र की सरकार इन सभी विभागों में नियुक्ति नहीं का रही है। जिसके कारण विकास कार्य रुका हुआ है और करोडो युवा रोजगार से बंचित है।

IMG 20210603 WA0038

उन्होंने कहा केंद्र के बाद राज्य सरकार में भी लगभग 2 लाख से ऊपर पद रिक्त पड़े है उन पदों को भी झारखण्ड सरकार जल्द से जल्द भरने का कार्य करे। सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी उस पर भी अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसलिए इस धरने के माध्यम से हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते है कि सभी पदों पर तत्काल भरने का काम करे और नौजबनो को रोजगार मुहैया कराए।अन्यथा आगे बड़े आंदोलन के लिये तैयार रहे।युबायो को रोजगार चाहिये और जीने का अधिकार चाहिए।

उन्होंने कहा युवाओं को सरकार का सिर्फ आश्वासन नहीं चाहिए, रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो इस धरने में एटक की अलोका कुजूर मनोज ठाकुर नसीम अख्तर सोनू अख्तर अजय सिंह शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via