ankita murder case

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने अंकिता हत्याकांड(ankita murder case) पर दुःख जताया और परिवारवालों को जल्द नया का भरोसा दिया

ankita murder case

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत अंकिता के परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दुमका जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने घटना का फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। साथ ही, पुलिस महानिदेशक को उक्त मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

वहीँ इस मामले में माननीय राज्यपाल श्मेश बैस ने दुमका के जरुवाडीह की अंकिता कुमारी सिंह के साथ हुई घटना और उसकी मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा है कि एक लड़की जिसने अभी पूरी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसका इस प्रकार से अंत बहुत ही पीड़ादायक है। राज्यपाल महोदय ने शोक शंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अंकिता के पिता से बात कर उनसे पूरी घटना की जानकारी ली एवं व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी।

राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार की जघन्य व पीड़ादायी घटना राज्य के लिए शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि पर विपरीत असर पड़ता है। प्रदेश की जनता घर, दुकान, मॉल, सड़क कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस महानिदेशक को राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए इसे प्रभावी व दुरुस्त करने का निदेश दिया गया था लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से आज दूरभाष पर वार्ता कर अंकिता की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका की जाँच करने का आदेश दिया।
माननीय राज्यपाल ने इस घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कही। राज्यपाल महोदय ने पीड़ित के परिवार को तत्काल 2 लाख की राशि अपने विवेकाधीन अनुदान मद से देने की भी घोषणा की।

Share via
Send this to a friend