मइयां सम्मान योजना में केंद्र के पैसे का डायवर्सन हुआ है ! अर्जुन राम मेघवाल
धनबादः झारखंड में मइयां सम्मान योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने झारखंड के हेमंत सरकार पर लगाया बड़ा आरोप उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मइयां सम्मान योजना में जो राशि महिलाओं को दी जा रही है वह फंड डायवर्सन से दी जा रही है इस जिसके कारण केंद्र कभी-कभी यूटिलिटी सर्टिफिकेट नहीं जारी करने पर राज्य सरकार का पैसा रोक देता है दरअसल मामला बड़ा पेचीदा तब हो जाता है जब राज्य सरकार किसी दूसरे विभाग का फंड को ट्रांसफर कर मइयां समान योजना में लगा देती है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा दिए गए फंड का राज्य सरकार के द्वारा डायवर्सन कर दिया जाता है. यह यूटिलिटी सर्टिफिकेट में बातें सामने आती है. जिस कारण बाद में केंद्र सरकार फंड रोक देते हैं. फंड रुकने का और कोई कारण नहीं होता
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शहर के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही भाजपा के द्वारा घोषित गोगो दीदी योजना पर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार अलग से फंड मुहैया कराएगी.
क्या मंईयां सम्मान योजना में भी पैसे का डायवर्सन हुआ यह सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस योजना में भी फंड का डायवर्सन हुआ है. यह कई राज्यों की समस्या है, यहां भी यह हुआ है.




