हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया.
Team Drishti,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!चतरा/पिपरवार : झारखण्ड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा रेलवे साइडिंग में हथियारबंद उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया. रात लगभग 11:30 बजे साइडिंग पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वहां रैक लोडिंग कार्य में जुटे कर्मियों को धमकाते हुए दो हाइवा और एक पे-लोडर मशीन में आग लगा दी.

अपराधियों ने पे-लोडर आपरेटर को डराने के उद्देश्य से तीन राउंड फायर और एक बम धमाका भी किया. गोलीबारी की घटना के बाद वहां काम कर रहे वर्कर डर भाग गए. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होनें की खबर नहीं है.

स्थानीय लोंगों के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधी साइडिंग पहुंचे थे. गौरतलब है कि लेवी और रंगदारी को लेकर अक्सर नक्सली और अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.






