ATS  FOLLOWUP

ATS FOLLOWUP: पुलिस का सर्च अभियान तेज , कल रात ATS के DSP को लगी थी गोली

ATS FOLLOWUP  :   झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में देर रात एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना में पदस्थापित सोनू कुमार को बदमाशों ने गोलीबारी कर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटनाक्रम में दोनों पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है। इस वारदात के बाद पतरातू इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह सर्च अभियान चला रही है। इस घटना को लेकर सीआईडी की टीम जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर डीजीपी और सीआईडी के बड़े अधिकारी के घटनास्थल पर आने की बात कही जा रही है।
दरअसल पूरे राज्य में अपराधिक संगठित गिरोह के खिलाफ ATS अभियान चला रही है इसी अभियान के तहत बदमाशों ने पतरातू में इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जाता है की यह बदमाश गैंगस्टर अमन साह के शूटर है जिन्हें एटीएस की टीम पकड़ने गई थी अमन साहब फिलहाल दुमका जेल में बंद है और यह भी बताया जाता है कि अमन शाह जेल से फोन के जरिए रंगदारी वसूलने का काम कर रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Share via
Send this to a friend