20241117 174019

अज़हर इस्लाम AJSU से पाकुड़ के प्रत्याशी पर बम से हमला

साहिबगंज:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम से हमला हुआ । जिसके बाद इलके में सनसनी,फैल गयी ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 2024 1117 173901

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के समीप पुल के पास पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार अजहर इस्लाम पर जान लेवा हमला हुआ है।क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान बरहरवा इलाके में विजयपुर गांव के सम ऐप फूल से पहले घात लगाकर बैठे अपराधियों ने प्रत्याशी की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया.हालांकि इस घटना में अज़हर इस्लाम को क्षति नहीं पहुंची।लेकिन उनकी गाड़ी को नुक्सान हुआ है.इस मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है.घटना पर पुलिस को सुचना दी गई।जिसके बाद पाकुड़ एसपी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहे है.

अज़हर इस्लाम से पुरे मामले की जानकारी ले रहे है.आखिर इस घटना के पीछे किसका हाथ है और घटना को अंजाम क्यों दिया गया.यह सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस लगी है

Share via
Share via