IMG 20210601 WA0047

आदिम जनजातियों के बीच कोरोना को लेकर किया गया जागरूकता.

गढ़वा : कोरोना के प्रति सभी लोग रहे जागरूक इसी उद्देश्य के साथ गढ़वा प्रखण्ड प्रशासन अब आदिम जनजाति के लोगो के बीच जाकर आदिम जनजाति के समाज को जागरूक करने के लिए उनके घरों तक पहुँच रहे है। इसी के निमित कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के मद्देनजर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमुद झा एवं अंचलाधिकारी मयंक भूषण की अगुवाई में प्रखंड के ओबरा पंचायत अंतर्गत अन्रराज, नावाडीह गांव में कैंप लगाकर लोगों की कोविड-19 की जांच की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैंप में आ रहे लोगों को बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के द्वारा वहां के एक स्वयं सहायता समूह को 1 लाख की सहायता राशि दी गई। जिससे वे लोग दुग्ध उत्पादन करेंगे। कैंप में कोरवा जनजाति के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान कोविड चालीसा की टीम के द्वारा ग्रामीणों के बीच अनाज और सब्जी का भी वितरण किया गया। बताते चलें कि इस गांव में कोरवा आदिम जनजाति के 40 परिवार रहते हैं।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend