राँची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 लाख रुपये का डोडा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
राँची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 9 लाख रुपये मूल्य के डोडा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ओरमाँझी थाना क्षेत्र में रविवार, 8 सितंबर 2025 को की गई। इस मामले में ओरमाँझी थाना कांड संख्या 169/25, दिनांक 08.09.25, धारा 15(c)/18(b)/25 N.D.P.S. Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैलर ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर PB 10FF 9811) राँची रिंग रोड से ओरमाँझी होते हुए पंजाब की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राँची के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, श्री अनुज उराँव की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए NH-20 पर भारतमाला ओवरब्रिज के नीचे, चाय बगान, ओरमाँझी के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान उक्त ट्रैलर ट्रक को देखकर चालक ने वाहन रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शेर सिंह (उम्र 48 वर्ष, निवासी हरगना, थाना खमानो, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब) बताया।
ट्रक की तलाशी लेने पर 12 प्लास्टिक के बोरे में 293.670 किलोग्राम डोडा चूर्ण। ट्रैलर ट्रक में लोड 33.49 मीट्रिक टन स्पंज आयरन। एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल। स्पंज आयरन के टैक्स इनवॉइस दस्तावेज और शेर सिंह का आधार कार्ड।
पूछताछ में शेर सिंह ने बताया कि डोडा तमाड़ क्षेत्र से खरीदा गया था और इसे पंजाब ले जाया जा रहा था। उसे अवैध रूप से डोडा तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।






