रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: चेन स्नैचर्स और ज्वेलर्स गैंग धराया, 16 ग्राम सोना बरामद
रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी: चेन स्नैचर्स और ज्वेलर्स गैंग धराया, 16 ग्राम सोना बरामद
रांची: शहर में चेन स्नैचिंग की वारदातों पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस ने शानदार ऑपरेशन चलाकर चार अपराधियों को दबोच लिया। इनमें दो कुख्यात चेन स्नैचर मो अयाज अहमद उर्फ रजत और मो शाहिद के साथ-साथ चोरी का सोना गलाने वाले दो ज्वेलर्स प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार शामिल हैं। सदर थाना पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 16 ग्राम गलाया हुआ सोना, 8 ग्राम की दो सोने की चेन, दो स्मार्टफोन, 5800 रुपये नकद, एक स्कूटी, टी-शर्ट और दो कैप बरामद किए।
DIG ने खोला राज, कोकर में मिली थी सूचना
DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मई को कोकर के साधु मैदान के पास दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली। सदर थानेदार कुलदीप कुमार ने तुरंत अपनी टीम के साथ छापेमारी की। एक बदमाश भाग निकला, लेकिन रजत को धर दबोचा गया। पूछताछ में 28 वर्षीय रजत, जो लोअर बाजार के चिस्तिया नगर का रहने वाला है, नेs ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने कोकर बाजार, बड़गांई मोड़, हैदर अली रोड जैसे इलाकों में कई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। रजत पहले भी तीन बार जेल जा चुका है।
DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मई को कोकर के साधु मैदान के पास दो संदिग्ध युवकों की सूचना मिली। सदर थानेदार कुलदीप कुमार ने तुरंत अपनी टीम के साथ छापेमारी की। एक बदमाश भाग निकला, लेकिन रजत को धर दबोचा गया। पूछताछ में 28 वर्षीय रजत, जो लोअर बाजार के चिस्तिया नगर का रहने वाला है, नेs ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने कोकर बाजार, बड़गांई मोड़, हैदर अली रोड जैसे इलाकों में कई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। रजत पहले भी तीन बार जेल जा चुका है।
ज्वेलर्स भी निकले साजिश में शामिल
रजत ने कबूल किया कि वह चुराई गई चेन मो शाहिद को सौंपता था, जो इसे थड़पखना के मोती ज्वेलर्स और प्रेम ज्वेलर्स में गलाने के लिए देता था। पुलिस ने रजत की निशानदेही पर शाहिद, मोती ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार और प्रेम ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके घरों से चोरी का सोना बरामद हुआ और सभी ने अपना गुनाह कबूल लिया।
रजत ने कबूल किया कि वह चुराई गई चेन मो शाहिद को सौंपता था, जो इसे थड़पखना के मोती ज्वेलर्स और प्रेम ज्वेलर्स में गलाने के लिए देता था। पुलिस ने रजत की निशानदेही पर शाहिद, मोती ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार और प्रेम ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके घरों से चोरी का सोना बरामद हुआ और सभी ने अपना गुनाह कबूल लिया।
पुलिस की मेहनत लाई रंग
इस ऑपरेशन में सदर DSP संजीव कुमार बेसरा, थानेदार कुलदीप कुमार, एसआई दीपक राणा, दीपक नारायण सिंह, निर्भय कुमार और विकास प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही। DIG सिन्हा ने कहा, “हमारी टीमें चेन स्नैचिंग पर लगाम कसने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है।”
इस ऑपरेशन में सदर DSP संजीव कुमार बेसरा, थानेदार कुलदीप कुमार, एसआई दीपक राणा, दीपक नारायण सिंह, निर्भय कुमार और विकास प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही। DIG सिन्हा ने कहा, “हमारी टीमें चेन स्नैचिंग पर लगाम कसने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है।”
रांची पुलिस की इस कार्रवाई से शहर की महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने भी इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जमकर तारीफ की है।





