बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन के लिए आज बड़े नेताओं का जमावड़ा, तेज प्रताप समेत कई दिग्गज करेंगे नामांकन

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सीट शेयरिंग पर लगभग सहमति बन चुकी है और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू हो गई है। आज गुरुवार को कई बड़े चेहरे नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव, बीजेपी-जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विभिन्न राज्यों के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

तेज प्रताप यादव महुआ से करेंगे नामांकन
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित होने के बाद अपनी नई पार्टी बनाकर मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव आज वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

बीजेपी-जेडीयू के दिग्गज भी मैदान में
मुंगेर की तारापुर सीट से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से जेडीयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी आज नामांकन करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

पटना की दानापुर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित होंगे। योगी आदित्यनाथ सहरसा में बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन में भी शामिल होंगे।

पटना में बीजेपी का दमखम
पटना की बांकीपुर सीट से बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन और कुम्हरार सीट से पार्टी उम्मीदवार संजय गुप्ता नामांकन करेंगे। इस दौरान आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण कुम्हरार में मौजूद रहेंगे।

अन्य राज्यों के नेता भी सक्रिय
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली के नेता मनोज तिवारी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी आज बिहार के विभिन्न जिलों में बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवारों के नामांकन में शिरकत करेंगे।

चुनावी माहौल गर्म
बिहार में नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार शुरू करने की तैयारी में हैं। आज के नामांकन में बड़े नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।

















