बिहार चुनाव: राहुल गांधी के ‘पीएम नाच लेंगे’ वाले बयान पर बीजेपी का तीखा पलटवार, ‘लोकल गुंडे’ वाली भाषा का आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार युद्ध तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने पीएम पर वोट के लिए ‘कुछ भी करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मतदाता कहें तो मोदी जी स्टेज पर नाच भी लेंगे। इस बयान पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया और राहुल को ‘लोकल गुंडे’ वाली भाषा इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया। पार्टी ने इसे पीएम को वोट देने वाले हर गरीब मतदाता का अपमान बताया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राहुल गांधी ने अपनी रैली में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आप उनको कहो, हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे।” उनका यह बयान पीएम मोदी के छठ पूजा को लेकर यमुना किनारे की तैयारियों पर व्यंग्य के रूप में आया, जहां उन्होंने ‘ड्रामा’ का जिक्र किया। राहुल ने आगे आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों से बीजेपी ने छोटे-मध्यम व्यवसायों को तबाह कर दिया। उन्होंने बिहार को ‘मेड इन चाइना’ से ‘मेड इन बिहार’ बनाने की बात कही और कहा कि बीजेपी बड़े उद्योगपतियों के लिए काम करती है, जबकि नीतीश कुमार की सरकार बीजेपी के ‘रिमोट कंट्रोल’ से चल रही है।
राहुल ने लोकतंत्र पर भी सवाल उठाए और बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का पुराना आरोप दोहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावों में धांधली करती है। रैली में उन्होंने बिहार के युवाओं को रोजगार और सामाजिक न्याय का वादा किया, साथ ही जाति जनगणना की मांग दोहराई।
राहुल के बयान पर बीजेपी ने फौरन प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल को ‘लोकल गुंडा’ करार दिया। उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी ‘लोकल गुंडे’ वाली भाषा में बोल रहे हैं। उन्होंने भारत और बिहार के हर गरीब का अपमान किया है, जो पीएम नरेंद्र मोदी जी को वोट देते हैं। राहुल ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है!”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं, इस राहुल के बयान को ‘सभ्यता के खिलाफ’ बताते हुए माफी की मांग की। उन्होंने कहा, “राहुल का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नफरत और हिंदू संस्कृति के प्रति घृणा दर्शाता है। छठ पूजा जैसे पवित्र त्योहार का अपमान असहनीय है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान को निशाना बनाते हुए कहा, “राहुल ने पीएम मोदी का अपमान किया और उनकी मां का भी। लेकिन हर बार ऐसा होता है, तो कमल कीचड़ से खिल जाता है।” शाह ने बिहार में एनडीए की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे और मोदी ही पीएम।







