बिहार (BIHAR) सोसल मीडिया में हथियार के साथ फोटो उपलोड कर इलाके में फैला रहा है दहशत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
BIHAR NEWS
बिहार (BIHAR )के नालंदा ने इनदिनों सोसल मीडिया के जरिये खौफ पैदा करने की कोशिश की जा रही है .हाथों में अवैध हथियार लेकर अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवा कर वायरल करने वाला यह युवक बिंद थाना क्षेत्र के जखोर गांव निवासी स्व शत्रुधन ढाढी का बेटा गोपाल कुमार है।

इलाके में दहशत कायम करने के लिए इसने हथियारों के साथ फोटो वायरल किया है। ग्रामीणों की माने तो इस युवक के पास भारी संख्या में अवैध हथियार है. ग्रामीणों के अनुसार यह युवक एक गिरोह ग्रामीण इलाकों में चलाता है और फिलहाल छोटी-मोटी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा है।
गर्म हो रहा है भगवान जगन्नाथ के मंदिर (Jagannath Temple)का गर्भ गृह तरह तरह की अनहोनी की आशंकायें
हाथों में अवैध पिस्टल लिए गोपाल की तस्वीरें बिंद और आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गयी है। गोपाल के खिलाफ बिंद और आस-पास के थाने में मारपीट, डराना धमकाना, लूटपाट को लेकर कई मामले दर्ज है। लोगों की माने तो आश्विन पुर्णिमा के दिन जखौर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन पर मेला लगा था और मेला में रात को जखौर के साथ सदरपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग कर दिया था। इस पर आरोप है की आमलोगों को हथियार दिखाकर अपराधिक घटना को अंजाम देता है।







