Jagannath Temple

गर्म हो रहा है भगवान जगन्नाथ के मंदिर (Jagannath Temple)का गर्भ गृह तरह तरह की अनहोनी की आशंकायें

रांची में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Temple)के मंदिर के उत्तर छोर का फर्श तेजी से गर्म हो रहा है। गर्भगृह में अचानक से तपन महसूस होने लगी है। मंदिर के पुजारी रामेश्वर पाढ़ी ने बताया कि अचानक से गर्भगृह में तपन महसूस होने लगी है। गर्भगृह के साथ प्रवेश द्वार के ठीक आगे भी फर्श का तपन महसूस किया जा सकता है। पुजारी के मुताबिक खुले पैर में यहां खड़ा रहना अब मुश्किल होने लगा है। अगर ज्यादा देर यहां नंगे पैर खड़े रहा जाये, तो तपन और बढ़ने लगती है। अचानक फर्श में यह गर्मी किस वजह से हो रही है इसे लेकर अबतक किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है।

पुजारी भी परेशान हैं, आखिर ऐसा हो कैसे रहा है।इसकी चर्चा पिछले दो-तीन दिनों से तेज होने लगी है। इस मामले में अब जांच की बात की जा रही है। इसकी जांच किसी भूगर्भ विभाग से कराने पर भी विचार चल रहा है। इस तपन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, पुजारी और आश्था रखने वाले लोग इसे किसी अनहोनी से जोड़कर देख रहे तो कुछ लोगों का मानना है कि चट्टान के ऊपर बने इस मंदिर में कई जगह पत्थरों में दरारे आ रही है। दरारों से बारिश का पानी अंदर जा रहा है, गर्मी बढ़ने के साथ ही यह गर्म हो रहा है और आसपास के इलाकों को भी गर्म कर रहा है।

पुजारी रामेश्वर पाढ़ी यह भी बताते हैं कि साल 2000 में भगवान जगन्नाथ के गर्भगृह का निर्माण नये सिरे से किया गया था।फर्श पर ग्रेनाइट लगाया गया था।पिछले दो-तीन दिनों से अचानक फर्श लगातार गर्म होने लगा है। 1691 में बड़कागढ़ में नागवंशी राजा ठाकुर एनीनाथ शाहदेव ने रांची में धुर्वा के पास भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया था।मंदिर की स्थापना के पीछे कई कहानियां हैं लेकिन यह मंदिर समाज को जोड़ने का भी काम कर रहा है। समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए मंदिर निर्माण में हर वर्ग से सहयोग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via