बीजेपी का संविधान गौरव अभियान यात्रा 11 जनवरी से होगा शुरू डॉ भीमराव अंबेडकर का भाजपा करेगी गुणगान।
बीजेपी का संविधान गौरव अभियान यात्रा 11जनवरी से होगा शुरू डॉ भीमराव अंबेडकर का भाजपा करेगी गुणगान।

रिपोर्ट:ज्योति कुमारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कांग्रेस अब तक सिर्फ और सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया है जीते जी कभी भी उन्हें सम्मान नहीं दिया, भाजपा ने जो बाबा साहब को मान सम्मान दिया है उसकी गाथा लेकर जनता के बीच जाएगी।
इस अभियान में बीजेपी का फोकस एससी बहुल इलाकों पर रहेगा। वहीं भाजपा के इस अभियान में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के कई दिग्गज नेता भी होंगे शामिल जो आम जनता को संबोधित करेंगे।देश में इस समय संविधान को लेकर बहस छिड़ी हुई है. तमाम राजनीतिक दल खुद को संविधान का सच्चा हितैषी बताने में लगे हुए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में ‘संविधान गौरव अभियान’ चलाने वाली है. इस अभियान के जरिए बीजेपी खासतौर पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों तक पहुंचेगी. इसके साथ ही कई सभाएं और रैलियां भी की जाएगी. ये अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा।







