हजारीबाग मामले को लेकर सदन के बाहर बीजेपी में आक्रोश.. नेता प्रतिपक्ष समेत भाजपा के विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
हजारीबाग मामले को लेकर सदन के बाहर बीजेपी में आक्रोश.. नेता प्रतिपक्ष समेत भाजपा के विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन

हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रांची:विगत मंगलवार को हजारीबाग के झंडा चौक पर मंगला जुलूस निकाले जाने के दौरान घटित घटना के विरोध में झारखंड विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के आज के दिन विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार रूप से विरोध प्रदर्शन और नारेबाजियां की.विपक्ष के विधायकों ने हाथों में तख्ति लेकर इस घटित घटना पर अपना विरोध जताया और वर्तमान राज्य सरकार पर लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करने की बात कही….वही सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस घटना पर प्रशासन के द्वारा करवाई की जाने की बात कही और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा दोषी चाहे जो भी हो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.