20210104 210317

राजधानी के मुख्य चौराहा में भाजपा ने किया प्रदर्शन तो दूसरी तरफ लोगों ने सीएम का काफिला रोकने का किया प्रयास.

राँची : ओरमांझी में मिले नग्न अवस्था में युवती की सिर कटी शव के बाद भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है इस घटना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने रांची के अल्बर्ट इक्का चौक पर विरोध मार्च निकाला साथ ही राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटना और लचर कानून वेवस्था को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मेयर आशा लकड़ा ने घटना की निंदा करते हुए कानून वेवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

VideoCapture 20210104 203903

मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठे ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार एक वर्ष की उपलब्धियों गिना रही है यह सरकार की नाकामियां है जो उन्हें दिखाई नही दे रहा है इस मामले को वह संसद में उठाएंगे।

VideoCapture 20210104 205745

वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले उस वक्त रोकने का प्रयास किया जब मुख्यमंत्री मंत्रालय से अपने आवास जा रहे थे। स्थानिय लोगो ने इस दौरान जम के सड़क पर बवाल काटा जिस वजह से मुख्यमंत्री को सुरक्षा कर्मियों ने दूसरे रास्ते से ले गए।

Share via
Send this to a friend