राजधानी के मुख्य चौराहा में भाजपा ने किया प्रदर्शन तो दूसरी तरफ लोगों ने सीएम का काफिला रोकने का किया प्रयास.
राँची : ओरमांझी में मिले नग्न अवस्था में युवती की सिर कटी शव के बाद भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है इस घटना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने रांची के अल्बर्ट इक्का चौक पर विरोध मार्च निकाला साथ ही राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटना और लचर कानून वेवस्था को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मेयर आशा लकड़ा ने घटना की निंदा करते हुए कानून वेवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठे ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार एक वर्ष की उपलब्धियों गिना रही है यह सरकार की नाकामियां है जो उन्हें दिखाई नही दे रहा है इस मामले को वह संसद में उठाएंगे।

वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले उस वक्त रोकने का प्रयास किया जब मुख्यमंत्री मंत्रालय से अपने आवास जा रहे थे। स्थानिय लोगो ने इस दौरान जम के सड़क पर बवाल काटा जिस वजह से मुख्यमंत्री को सुरक्षा कर्मियों ने दूसरे रास्ते से ले गए।





