महिला अत्याचार की घटनाओं विरोध में बीजेपी का एक दिवसीय धरना.
Team Drishti,
झारखण्ड में महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार और हिंसक घटनाओं, बलात्कार की घटना के विरोध में मोराबादी मैदान के समीप महात्मा गाँधी की प्रतीमा के पास भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर एवं ग्रामीण जिला के द्वारा सैकड़ो कार्यकताओ के साथ एकदिवसीय धरना दिया गया.
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश की गठबंधन सरकार को घेरते हुए सवाल उठाया कि प्रदेश में पिछले 9 महीनों में 11 सौ महिलाओ और नाबालिक आदिवासी बच्चियों के साथ जघन्य कांड पर चुपी साधना समझ से परे है. उन्होनें कहा प्रदेश कांग्रेस द्वारा हाथरस की घटना को लेकर मौन सत्याग्रह किया जाना नौटंकी से ज्यादा कुछ नही है. वर्तमान हेमन्त सरकार में शामिल कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिये. हाथरस की घटना बहुत ही दुःखद है ऐसी घटना कहीं भी नही होनी चाहिये. इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है, लेकिन प्रदेश सरकार झारखण्ड की आदिवासी बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए कुछ नही कर रही है, भाजपा इसकी घोर निंदा करती है. भाजपा नें कहा इस एकदिवसीय धरना के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेतावनी है कि झारखण्ड की सरकार अगर व्यवस्था ठीक नही करती है, झारखण्ड की बेटियों के साथ न्याय नहीं करती है तो प्रदेश भाजपा और भी उग्र आन्दोलन करेगी.