झारखंड प्रदेश में बढ़ा पुलिसया आतंक,जनता भयभीत : दीपक प्रकाश
रामगढ़ बृद्धा उमा देवी की मौत केलिये हेमंत सरकार जिम्मेवार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Bjp प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज रामगढ़ जिलान्तर्गत बड़की पोना गांव के केता री टोला का दौरा किया जहां कल रात पुलिस के आतंक से एक 75 वर्षीया बृद्धा उमा देवी की मौत हो गई।
मौके पर परिजनों ने बताया कि पुलिस से ऐसे दुर्व्यवहार की कल्पना नही की जा सकती।महिलाओं ने रोते हुए प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि जैसी भद्दी गालियां पुलिस के लोग दे रहे थे वैसी भाषा गुंडे भी नही बोलते।

राज्य की पुलिस के ऐसे ही व्यवहार से आज गुंडों का मनोबल बढ़ा है।
महिलाओं ने बताया कि पुलिस के लोग महिलाओं के साथ हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती भी कर रहे थे। पुलिस के इन कारनामो से गाँव मे भय व्याप्त है। दहशत से अधिकांश घरों में ताले लटके हुए है।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा ,पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष सहित ज़िला के अन्य नेता शामिल थे।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में दिनों दिन पुलिसिया आतंक बढ़ रहा है। पुलिस जनता केलिये सहारा नही बल्कि आतंक बनती जा रही।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है जबकि पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर निर्दोषों को सता रही है।बृद्धा
उमा देवी की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि यह कौन सा कानून है जिसमे पुलिस गिरफ्तारी केलिये रात को दरवाजा तोड़कर घुसती है।
कहा कि यह कानून का राज्य नही बल्कि जंगल राज का उदाहरण है।
कहा कि आज बड़की पोना की जनता ही नही बल्कि पूरे राज्य की जनता दहशत में है।
उन्होंने कहा कि राज्य में उग्रवादियों, अपराधियों की तूती बोल रही है जबकि आम आदमी हताश ,भयभीत और परेशान है।
राज्य में व्यवसायियों से खुलेआम फिरौती मांगी जा रही। उद्योग धंधे बंद हो रहे,उग्रवादी फिर से सिर उठा चुके ।बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम घटना बन चुकी है।
प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार जान बचाने वाली नही बल्कि जान लेने वाली सरकार साबित हो रही है।







