Screenshot 2024 10 05 19 51 27

झारखंड में चुनाव से पहले बीजेपी(BJP) ने चलाया झूठ बोल अभियान: झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM)

JMM
BJP started lying campaign before elections in Jharkhand: Jharkhand Mukti Morcha (JMM)

रांची पांच साल तक राजनीतिक तौर पर बेरोजगार भाजपा चुनाव आते ही लोगों को भ्रम के जाल में फंसाने के लिए सक्रिय हो गई है। कुछ दिन पहले कहा गया था कि हमलोग घोषणा पत्र की घोषणा कई चरण में करेंगे। इससे बीजेपी की हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उक्त बातें जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कही।
मौके पर उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बात की शुरुआत भाजपा के महिला शशक्तिकरण से करते हैं । शशक्तिकरण के लिए ज़रूरी है कि देश में जनगणना हो। साल 2011 के बाद से जनगणना हुआ ही नहीं तो महिला शशक्तिकरण कैसे होगी, यह बीजेपी को बताना चाहिए। आगे उन्होंने भाजपा पर इण्डिया गठबन्धन की सरकार की योजनाओं का कॉपी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी जितनी योजनाएं हैं अब भूत बनकर उनके पीछे चल रही है। गोगो योजना के तहत भाजपा प्रति महीना 2100 देने की बात कर रही है। अब उनको समझाने की जरूरत पड़ रही है कि गोगो का मतलब मां होता है। यह तो हमारे ही योजना की नकल है। फिर उनपर हमारी अबूआ आवास योजना का भूत घुस गया। उन्होंने रोज़गार के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। कहा कि अपने कार्यकाल में केवल कॉन्ट्रेक्ट पर लोगों को लिया हम उनको समाहित कर रहे हैं। 3.50 लाख लोगों को हम रोज़गार से जोड़ चुके हैं। एक प्रपंच यह भी है कि हम साल में दो दो सिलेंडर देंगे।
व्यापम विख्यात दो 14 से 19 तक एक भी जेपीएससी नहीं हो पाया था। देवी पांच में भी इतना झूठ। यह लोग भगवान को भी नहीं छोड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है।
मारंडी को कहूंगा 5 साल पहले तक आप ठीक थे। कम से कम भ्रमित नहीं थे।
असम के मुख्यमंत्री के चक्कर में इनकी मति भ्रम हो गई है।ओझागुणी की जरूरत है इनको झडफूंक की ज़रूरत है। यह चुनाव में ही कर देंगे। कॉपी पेस्ट ना करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via