IMG 20201018 WA0013

अज्ञात व्यक्ति का शव सदाबहार नदी पुल से बरामद.

Plamu, Arunish Singh.

पलामू : पलामू जिला अंतर्गत नावा बाजार थाना क्षेत्र के पंडवा और राजहरा गांव के बीच सदाबाह नदी पुल के पश्चिम साइड नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फेका हुआ पाया गया है. नदी में शव की खबर फैलते ही शव देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी.

घटना की जानकारी मिलने पर पंडवा और नावा बाजार की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज मेदनीनगर भेज दिया. प्रारंभिक जांच में शव को देखने से प्रतीत होता है व्यक्ति की हत्या कर सदाबह नदी में फेंका गया है.

उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि शव की पहचान नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा पंचायत अंतर्गत राजहारा निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ राम का उदित राम उर्फ टुनू के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने अभी बताया कि उदित राम की पत्नी और उसके बच्चे हमेशा अपने मायके में रहते थे. इधर नावा बाजार पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via