Bodies of two youths recovered from a pit in the capital Ranchi, weapons also found, police engaged in investigation.

पलामू पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव किया बरामद, युवक के पिता भी चार दिन से लापता।

पलामू पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव किया बरामद, युवक के पिता भी चार दिन से लापता।

झारखण्ड :मेदिनीनगर।पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ अमानत नदी से रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृतक व्यक्ति की पहचान शहर थाना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी राजन मेहता के पुत्र रंजीत कुमार उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि रंजीत शनिवार कि दोपहर 3:00 बजे टेंपो लेकर अपने घर से निकला था। शनिवार की देर रात जब रंजीत घर नहीं लौटा तो परिजन उसका हर जगह खोजबीन करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह 6:00 बजे पता चला कि रंजीत का ऑटो पाटन मोड़ के पास लगा हुआ है और उसका शव अमानत नदी के एक झाड़ी में पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी पड़वा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर शव का इंक्वेस्ट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही घटना के बारे में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया की मेरे ससुर राजन मेहता का पूर्वडीहा गांव के एक व्यक्ति से कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के दौरान कई बार वह व्यक्ति हम सभी परिवार को जान से मारने की धमकी दिया करता था। हमें शक है कि मेरे पति की हत्या में उसी आदमी का हाथ है। वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है। वही रंजीत कुमार मेहता की मौत के बाद से पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि मृतक के पिता राजन मेहता भी चार दिन से लापता है। उनका कहीं भी अता-पता नहीं चल पा रहा है।लापता होने के बाद परिजनों के द्वारा शहर थाना में लापता से संबंधित मामला दर्ज करा दिया गया है। वही मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस लापता राजन मेहता की तलाश में भी जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via